Xiaomi की Redmi Note 10 सीरीज को भारत में मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ये जानकारी ट्विटर पर दी है. हालांकि, लॉन्च के लिए निश्चित तारीख के बारे में नहीं बताया गया है. कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में यूजर्स को 'स्मूद' एक्सपीरियंस मिलेगा.
मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर Redmi Note 10 सीरीज की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी देते हुए एक शॉर्ट वीडियो टीजर भी पोस्ट किया है. हालांकि, इस टीजर में इस अपकमिंग सीरीज के फोन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इन फोन्स के मेजर स्पेसिफिकेशन्स बताए जाएंगे. नोट 10 सीरीज को नोट 9 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर देश में उतारा जाएगा.
उम्मीद की जा रही है कि शाओमी इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा. ये फोन्स Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro हो सकते हैं. साथ ही इनकी कीमत 20 हजार रुपये के अंदर हो सकती है, क्योंकि पिछले नोट मॉडल्स भी इसी रेंज में उपलब्ध कराए गए थे.
Redmi Note 10 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज को 4G और 5G दोनों मॉडल्स में उतारा जाएगा. कुछ लीक्स में ये भी दिखाया गया है कि फोन का 5G वर्जन सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्टेड है. उम्मीद की जा रही है कि इनमें एंड्रॉयड 11 मिलेगा.
चर्चा ऐसी भी है कि Redmi Note 10 Pro के 4G वेरिएंट में 120Hz डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा. वहीं, इस फोन के 5G वेरिएंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर हो सकता है.