Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपने Mi 10i स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने पहली सेल में 200 करोड़ रुपये की वैल्यू के Mi 10i यूनिट्स की बिक्री की है. इसकी घोषणा शाओमी इंडिया के ट्विटर हैंडल के जरिए की गई है. ये फोन 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है.
ट्विटर पर शाओमी इंडिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'मी फैन्स, हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने पहली सेल में 200 करोड़ रुपये के Mi 10i की बिक्री की है.'
आपको बता दें Mi 10i को अर्ली ऐक्सेस सेल में 7 जनवरी को ऐमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था. इसके बाद 8 जनवरी को इसकी पहली ओपन सेल रखी गई. इस सेल में फोन को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट, मी होम्स, मी स्टूडियोज, ऐमेजॉन इंडिया और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया गया था.
साथ ही शाओमी ने ये भी कहा है कि ऐमेजॉन इंडिया पर लॉन्च का नोटिफिकेशन पाने के लिए 1.5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने खुद को रिजस्टर भी किया था. Mi 10i की कीमत भारत में 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.
Mi 10i के स्पेसिफिकेशन्स
Mi 10i MIUI 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मौजूद है. Mi 10i में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.
फोटोग्राफी के लिए Mi 10i के रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और Adreno 619 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है.
Mi 10i की बैटरी 4,820mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. शाओमी के दावे के मुताबिक इसे 30 मिनट में ही 68 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.