scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में लॉन्च होने के इतने दिनों बाद भी सेल में क्यों नहीं आ पाया Xiaomi का 'सुपरफोन'?

Mi 11 Ultra
  • 1/6

Xiaomi ने अपने डो डिस्प्ले वाले 'सुपरफोन' Mi 11 Ultra को इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया था. इतना समय हो जाने के बाद भी भारत में इसकी सेल शुरू नहीं की गई है. ऐसे में कई ग्राहकों के मन में इसे लेकर सवाल होंगे. हालांकि, सेल नहीं शुरू कर पाने की वजह अब कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट जारी कर बताई है.

Mi 11 Ultra
  • 2/6

Mi इंडिया ने ट्विटर पर एक लेटर शेयर किया है. इस लेटर में कंपनी अपने सुपरफोन की सेल में देरी होने की वजह बताई है. कंपनी ने शेयर किए गए लेटर में लिखा है कि कुछ हफ्तों पहले हमने सुपरफोन Mi 11 Ultra को लॉन्च किया था और एक्सपर्ट्स से भी इस प्रीमियम स्मार्टफोन को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

Mi 11 Ultra
  • 3/6

कंपनी ने लेटर में आगे लिखा है कि हम जानते हैं कि आप में से बहुत से लोग इस अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने को इच्छुक हैं. हालांकि, हमारे नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण, हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि Mi 11 Ultra के शिपमेंट में देरी होगी.

Advertisement
Mi 11 Ultra
  • 4/6

Xiaomi ने अपने इस प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस को 23 अप्रैल को लॉन्च किया था और कंपनी ने इसकी खूबियों के चलते इसे सुपरफोन टैग दिया है. हालांकि, अपनी लॉन्च के बाद से अब तक ये एक बार भी सेल में नहीं आया है. ऐसे में कई ग्राहक इसकी सेल के लिए डेट का वेट कर रहे हैं.

Mi 11 Ultra
  • 5/6

हालांकि, कंपनी ने इस बार भी सेल डेट नहीं बताई है. लेकिन, कंपनी ने जारी लेटर में ये जरूर लिखा है कि वो इस फोन जल्द से जल्द ग्राहकों को उपलब्ध करवाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. आपको बता दें Mi 11 Ultra की मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह से भारत के बाहर की जा रही है. ऐसे में इसे इंपोर्ट करना होगा. संभव है कि कोरोना से बिगड़े हालातों के चलते इंपोर्ट में कोई दिक्कत आ रही हो.

Mi 11 Ultra
  • 6/6

Mi 11 Ultra की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को 6.81-इंच WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले, 1.1-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 50MP + 48MP + 48MP रियर कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा, 5,000mA बैटरी और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है.

 

Advertisement
Advertisement