इस हफ्ते की शुरुआत में Xiaomi ने घोषणा की थी कि कंपनी 5 जनवरी को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. अब लॉन्च से पहले इस अपकमिंग डिवाइस के लिए टीजर बैनर ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर जारी कर दिया गया है. साइट पर टीजर बैनर आने से ये साफ होता है कि इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमेजॉन से की जाएगी.
हालांकि, आपको बता दें ऐमेजॉन पर जारी किए टीजर में फोन का नाम नहीं लिखा गया है, जिसे अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बजट 5G स्मार्टफोन Mi 10i होगा.
चर्चा ऐसी है कि ये Mi 10T Lite का रिब्रांडेड वर्जन होगा. जो हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 Pro 5G का ग्लोबल वर्जन है. इसे 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था. साथ ही Mi 10i को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन भी मिला है.
ऐमेजॉन पर जो डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाया गया है, उसमें कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस के किसी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन 108MP कैमरा मिलेगा. इसके अलावा जारी टीजर से ये साफ है कि इस फोन के रियर में सर्कुलर मॉड्यूल में चार कैमरे मिलेंगे. साथ ही फोन फास्ट रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा.
Mi 10i अगर सच में Mi 10T Lite का रिब्रांडेड वर्जन निकलता है तो इसमें स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और होल-पंच डिजाइन के साथ 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है.