scorecardresearch
 

स्मार्टफोन की दुनिया में मोटोरोला का धमाका, आ गया मोटो टर्बो

मोटोरोला ने आखिर अपना धांसू स्मार्टफोन मोटो टर्बो भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन अमेरिका में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था. बाद में इसका नाम बदलकर मोटो मैक्स रख दिया गया था और यूरोप में उतारा गया था.

Advertisement
X
मोटो टर्बो
मोटो टर्बो

मोटोरोला ने आखिर अपना धांसू स्मार्टफोन मोटो टर्बो भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन अमेरिका में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था. बाद में इसका नाम बदलकर मोटो मैक्स रख दिया गया था और यूरोप में उतारा गया था.

Advertisement

अब इसे भारत में उतारा गया है. यहां 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले संस्करण को भी पेश किया गया है. यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित है. इस फोन के साथ कंपनी ने कुछ खास किस्म के डिस्काउंट की भी घोषणा की है, जो सिर्फ सोमवार के लिए ही मान्य है. यह वाटर प्रूफ भी है. यह फोन ऑनलाइन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.

मोटो टर्बो की खास बातें
स्क्रीन- 5.2 इंच (1440x2560) पिक्सल, एमोलेड डिस्पले, कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन
प्रोसेसर- 2.7 GHz क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर
रैम- 3 GB, 32 GB इंटरनल स्टोरेज
ओएस- एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
कैमरा- 21 MP रियर, डुअल फ्लैश के साथ, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट कैमरा- 2 MP
मोटाई- 7.8-10.6 मिमी (कर्व), वजन 169 ग्राम
अन्य फीचर- 4G LTE, 3G, वाई-फाई 802.11 (डुअल बैंड), ब्लूटुथ, GPS, NFC
बैटरी- 3900 mAh
कीमत- 41,999 रुपये

Advertisement
Advertisement