scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया इंटरनेट सुविधा के साथ नोकिया फीचर फोन

माइक्रोसॉफ्ट ने कम दाम वाले नोकिया के दो फीचर फोन Nokia 222 और Nokia 222 ड्यूल सिम लॉन्च किया है. इस फोन में इंटरनेट इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी गर्ई है.

Advertisement
X
Nokia 222
Nokia 222

माइक्रोसॉफ्ट ने कम दोम वाले नोकिया के दो फीचर फोन Nokia 222 और Nokia 222 ड्यूल सिम लॉन्च किया है. इस फोन में इंटरनेट इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी गर्ई है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने इस फोन की कीमत $37 (लगभग 2,450 रुपये) बिना टैक्स रखी है. यह फोन सितंबर तक बाजार में दस्तक देगा.

Nokia 222 का ड्यूल सिम फोन भी भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा. नोकिया के इन दोनो फोन की खुबियां लगभग समान हैं. दोनो फोन नोकिया सीरीज के 30+ ओएस पर काम करेंगे. दोनो फोन में माइक्रो सिम लगेगा.

इस फोन में कुछ प्री लोडेड ऐप भी मिलेंगे जैसे फेसबुक,मैसेंजर और ट्विटर. दोनो फोन स्लैम तकनीक को स्पोर्ट करते हैं जिसके जरिए एक फोन से दूसरा फोन पर फाइल भेजी जा सकती है.
फीचर्स

  • डिस्प्ले: 2.4 इंच QVGA(240X320) एलसीडी स्क्रीन
  • कैमरा:  2 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • मेमोरी:  microSD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाई जा सकती है.
  • कनेक्टिविटी: जीपीआरएस,3.0 ब्लूटूथ,माइक्रो-यूएसबी
  • बैट्री: 1100mAh  
  • कलर: ग्लौसी ब्लैक और व्हाइट

Advertisement
Advertisement