माइक्रोसॉफ्ट ने कम दोम वाले नोकिया के दो फीचर फोन Nokia 222 और Nokia 222 ड्यूल सिम लॉन्च किया है. इस फोन में इंटरनेट इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी गर्ई है.
माइक्रोसॉफ्ट ने इस फोन की कीमत $37 (लगभग 2,450 रुपये) बिना टैक्स रखी है. यह फोन सितंबर तक बाजार में दस्तक देगा.
Nokia 222 का ड्यूल सिम फोन भी भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा. नोकिया के इन दोनो फोन की खुबियां लगभग समान हैं. दोनो फोन नोकिया सीरीज के 30+ ओएस पर काम करेंगे. दोनो फोन में माइक्रो सिम लगेगा.
इस फोन में कुछ प्री लोडेड ऐप भी मिलेंगे जैसे फेसबुक,मैसेंजर और ट्विटर. दोनो फोन स्लैम तकनीक को स्पोर्ट करते हैं जिसके जरिए एक फोन से दूसरा फोन पर फाइल भेजी जा सकती है.
फीचर्स