स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार में एक कंपनी और स्मार्टफोन लेकर कूदने वाली है. लेकिन इस स्मार्टफोन की खास बात होगी कि इसकी कीमत 1500 रुपये के आस-पास होगी. अब आपको बता दें कि टेक्नोलॉजी फर्म मोजिला ये स्मार्टफोन लेकर आ रही है.
फायरफॉक्स ब्राउजर चलाने वाली मोजिला कंपनी ने चीन की लो कॉस्ट चिप मेकर 'स्प्रेडट्रम' से पार्टनरशिप की है. मोजिला चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जे सुलिवन के मुताबिक, '2014 में हम कुछ नया करने वाले हैं. हम स्मार्टफोन की दुनिया में एक नया फोन लेकर आएंगे जिसकी कीमत करीब 25 डॉलर (1500 रुपये) होगी. इस तरह से दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन वर्ल्ड से जुड़ सकेंगे.'
सुलिवन ने कहा, 'हमने अपना पहला स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च किया था. लैटिन अमेरिका और ईस्टर्न यूरोप में फायरफॉक्स OS स्मार्टफोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हमारी सेल टारगेट से ज्यादा हुई. लेकिन 2013 तो बस शुरुआत थी.'
पिछले साल से अभी फायरफॉक्स OS स्मार्टफोन्स 15 मार्केट्स में पहुंच चुके हैं और 2014 में और जगह भी पहुंचेंगे. हालांकि भारत इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.