मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली सैमसंग ने न्यूयॉर्क में एक इवेंट में गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज+ लॉन्च कर दिया है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेजीडेंट और CEO जे. के. शिन ने कंपनी की गिरती बाजार हिस्सेदारी से उबारने के लिए ये नए फैबलेट्स लॉन्च किए हैं.
गैलक्सी S6 और गैलक्सी S6 एज की तरह ही इससे पहले सैमसंग गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज+ दिखने में एक जैसे लगते हैं लेकिन उनकी डिस्प्ले में अंतर है. सैमसंग गैलक्सी S6 एज+ में इससे पहले के S6 एज की तरह डुएल-एज डिस्प्ले है. गैलक्सी नोट 5 में इसके अलावा नया और पहले से बेहतर S पेन भी है. एंड्रॉयड के लॉलिपॉप 5.1.1 वर्जन वाले गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज+ में 5.7 इंच का QHD डिस्प्ले है.
सुपर ऐमोलेड कैटगरी वाली इसके डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 515ppi है. 4 GB रैम वाली इस फैबलेट जोड़ी में 16 मेगापिक्सल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. सैमसंग गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज 32 GB और 64 GB के वर्जन में उपलब्ध होंगे. दोनों मॉडल में अलग से मेमोरी कार्ड लगाने की गुंशाइश नहीं है और 3000 MAH की इसकी बैटरी को मोबाइल सेट से जुदा नहीं किया जा सकेगा.
इनपुट IANS