scorecardresearch
 

फ्लिपकार्ट पर लगे फ्लैश सेल में केवल 15 मिनट में बिके एक लाख हैंडसेट, अगला सेल 5 मई को

फ्लिपकार्ट पर लगे फ्लैश सेल में लेनेवो के एक लाख हैंडसेट सिर्फ 15 मिनट में बिक गए. कंपनी पहली बार फ्लिपकार्ट के जरिए कारोबार कर रही है. ई-कॉमर्स के जरिए पहली बार कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन A6000 प्लस के एक लाख हैंडसेट की बिक्री मंगलवार की दोपहर 2 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू की.

Advertisement
X
lenovo A6000 Plus
lenovo A6000 Plus

फ्लिपकार्ट पर लगे फ्लैश सेल में लेनेवो के एक लाख हैंडसेट सिर्फ 15 मिनट में बिक गए. कंपनी पहली बार फ्लिपकार्ट के जरिए कारोबार कर रही है. ई-कॉमर्स के जरिए पहली बार कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन A6000 प्लस के एक लाख हैंडसेट की बिक्री मंगलवार की दोपहर 2 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू की. फ्लैश सेल के जरिए यह सबसे बड़ी बिक्री का आंकड़ा है. कंपनी ने बिक्री के लिए लेनेवो A6000 प्लस की कीमत 7,499 रुपये रखी.

Advertisement

इस बिक्री से उत्साहित कंपनी एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर ही A6000 प्लस का अगला फ्लैश सेल 5 मई को आयोजित कर रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.

डुअल सिम सपोर्ट वाले लेनेवो A6000 प्लस के ज्यादातर फीचर्स A6000 जैसे ही हैं, केवल रैम और इनबिल्ट स्टोरेज इसमें ज्यादा हैं. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमरी है, जबकि A6000 में एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमरी है.


Lenovo A6000 Plus की खासियत:

डिस्पले: 5 इंच (720x1280 pixels)
ओएस: एंड्रॉयड 4.4.4 (किटकैट)
चिपसेट: Qualcomm MSM8916 Snapdragon 410
प्रोसेसर: Quad-core 1.2 GHz
मेमरी: 16 GB इंटरनल (एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक मेमरी बढ़ाई जा सकती है)
रैम: 2 GB
कैमरा: 8 MP रीयर, ऑटो फ्लैश, 2 MP फ्रंट
बैट्री: 2300 mAh
वजनः 128 ग्राम

Advertisement
Advertisement