scorecardresearch
 

Apple के नए iPhone में होंगे ये 10 फीचर्स

स्मार्टफोन की दुनिया में अलग हटके तकनीक और स्टेटस सिंबल का पर्याय बन चुके एप्पल iPhone का नया रूप जल्द ही हमारे सामने आ सकता है. बीते साल iPhone 6 और iPhone 6 प्लस को लॉन्च कर फोन बाजार में तहलका मचाने वाली एप्पल के नए प्रोडक्ट को लेकर बाजार में कयासों का दौर जारी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

स्मार्टफोन की दुनिया में अलग हटके तकनीक और स्टेटस सिंबल का पर्याय बन चुके एप्पल iPhone का नया रूप जल्द ही हमारे सामने आ सकता है. बीते साल iPhone 6 और iPhone 6 प्लस को लॉन्च कर फोन बाजार में तहलका मचाने वाली एप्पल के नए प्रोडक्ट को लेकर बाजार में कयासों का दौर जारी है.

Advertisement

केजीआई सिक्योरिटी से जुड़े मिंग ची कुओ ने कंपनी के नए उत्पाद को लेकर कुछ संभावनाएं व्यक्त की हैं. मिंग की राय इस मायने में महत्वपूर्ण है कि एप्पल आईफोन को लेकर अब तक उनके कयास लगभग सटीक रहे हैं.

मिंग के मुताबिक, एप्पल नए iPhone में ये खूबियां और बदलाव हो सकते हैं-

1. रोज गोल्ड एडिशन: नए iPhone की लॉन्च‍िंग पर कंपनी एक नए रंग के हैंडसेट को बाजार में लॉन्च कर सकती है. यह मौजूदा गोल्डन रंग से इतर रोज गोल्ड एडिशन होगा. कंपनी इससे पहले Apple watch को रोज गोल्ड में लॉन्च कर चुकी है.

2. बेहतर कैमरा, ज्यादा मेगापिक्सल: समझा जा रहा है कि कंपनी नए iPhone में कैमरा पिक्सल पर मेहनत करने वाली है. हालांकि मौजूदा आईफोन 6 और 6 प्लस का 8 मेगापिक्सल कैमरा बाजार में उपलब्ध दूसरे ब्रांड के 15-20 मेगापिक्सल कैमरा को कड़ी चुनौती देता है, लेकिन कंपनी इसे और बेहतर बना सकती है.

Advertisement

3. वॉइस क्वालिटी: कंपनी वॉइस क्वालिटी में सुधार के लिए आईफोन स्पीकर के निकट एक नए माइक्रोफोन को फिट कर सकती है. हालांकि iPhone 5/6 में पहले से ही नॉइज कैंसिलेशन के लिए तीन माइक्रोफोन लगे हैं.

4. नया प्रोसेर, बेहतर स्पीड: यूं तो iPhone बाजार में उपलब्ध सभी स्मार्टफोन के मुकाबले स्पीड और प्रोसेसिंग में बेहतर है. लेकिन कंपनी इसे और जबरदस्त बनाना चाहती है. अपनी नीति को आगे बढ़ाते हुए कंपनी नए A9 प्रोसेसर को भी लॉन्च करेगी. अभी पिछले दिनों ही चीन में कुछ आईफोन पर A9 प्रोसेसर की टेस्टिंग की खबरें भी आई थीं.

समझा जा रहा है कि नए iPhone में रैम को बढ़ाकर 2GB का किया जाएगा. इससे भी इसके प्रोसेसिंग स्पीड में फर्क आएगा.

5. डिजाइन और मैटेरियल: iPhone 6 Plus के बेंड होने की समस्या से निजात पाने के लिए कंपनी नए आईफोन के डिजाइन और इसके मैटेरियल में भी परिवर्तन कर सकती है.

6. डिस्पले: आईफोन 6 की लॉन्च‍िंग से पहले चर्चा थी कि कंपनी इसमें sapphire glass डिस्प्ले लेकर आ रही है. लेकिन कंपनी ने सिर्फ कैमरा और होमटच बटन में यह ग्लास लगाया. बहुत संभव है कि नए आईफोन का पूरा डिस्प्ले सफायर का हो. सबसे मजबूत ग्लास होने के कारण ऐसी स्थ‍िति में 'ड्रॉप टेस्ट' के दौरान आईफोन का कोई सानी नहीं होगा.

Advertisement

7. गेस्चर कंट्रोल: मिंग मानते हैं कि कंपनी नए आईफोन के गेस्चर कंट्रोल में भी बदलाव कर सकती है.

8. फोर्स टच: एप्प्ल वॉच की तर्ज पर नए आईफोन में भी फोर्स टच की सुविधा हो सकती है. यह नई तकनीक डिवाइस को टैप, टच और हार्ड प्रेस में फर्क समझाती है. इस तकनीक से कई नए ऑप्शन उंगलियों के छुअन मात्र से एक्टि‍व हो सकते हैं.

9. स्क्रीन साइज: बीते दिनों चर्चा थी कि कंपनी के नए आईफोन का स्क्रीन साइज छोटा होगा. लेकिन मिंग का मानना है क कंपनी नए iPhone का डिस्प्ले साइज 5.5 इंच ही रखेगी.

10. टच ID: कंपनी अपने टच आईडी को भी बेहतर बनाएगी. साथ ही एप्पल पे और अन्य प्लेटफॉर्म पर इसे प्राथमिकता के साथ प्रमोट भी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement