scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A73 5G की प्री-बुकिंग शुरू, 108MP कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी, जानिए ऑफर

Samsung Galaxy A73 5G Price In India: सैमसंग ने 108MP के मेन लेंस वाला मिड रेंज स्मार्टफोन कर दिया है. यह फोन प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 8 अप्रैल से शुरू हो रही है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A73 5G
Samsung Galaxy A73 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung Galaxy A73 5G की प्री-बुकिंग हुई शुरू
  • मिलता है 108MP का क्वाड रियर कैमरा
  • फोन पर प्री-बुकिंग ऑफर मिल रहा है

Samsung Galaxy A73 5G हाल में ही भारत में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने अनवील के वक्त इस फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया था. हालांकि, अब इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. स्मार्टफोन की सेल 8 अप्रैल से शुरू होगी. कंपनी ने इस फोन को पिछले हफ्ते Samsung Galaxy A33 5G के साथ अनवील किया था. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, Snapdragon 778G प्रोसेसर और 8GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. सैमसंग ने इसमें 108MP के मेन लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Samsung Galaxy A73 5G की कीमत और प्री-बुकिंग 

सैमसंग के इस फोन को आप कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर से प्रीबुक कर सकते हैं. फोन 8 अप्रैल को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Galaxy A73 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में आएगा. फोन को तीन कलर- Awesome Grey, Awesome Mint और Awesome White में खरीद सकते हैं. 

इस डिवाइस पर प्री-बुकिंग ऑफर भी मिल रहा है. इसके तहत यूजर्स 499 रुपये में Galaxy Buds Live हासिल कर सकते हैं, जिसकी कीमत 6,990 रुपये है. सैमसंग 3000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. 

स्पेसिफिकेशन्स 

सैमसंग ने पिछले हफ्ते इस फोन को लॉन्च किया था. यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch की full-HD+ Infinity-O Super AMOLED+ स्क्रीन मिलती है, जो 800 Nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. 

Advertisement

स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB RAM के साथ आता है. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP के डेप्थ व मैक्रो सेंसर मिलते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

डिवाइस में 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. फोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसमें स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Advertisement
Advertisement