scorecardresearch
 

108MP वाले सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M53 5G, आज से बिक्री शुरू, मिल रहा डिस्काउंट

Samsung Galaxy M53 5G Price In India: 108MP कैमरे वाला सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन हाल में भारत में लॉन्च हुआ है. यह फोन दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी सेल शुरू हो गई है और इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. आइए जानते हैं आप कितने में यह फोन खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M53 5G
Samsung Galaxy M53 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung Galaxy M53 5G में मिलता है 108MP कैमरा
  • फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग मिलती है
  • Amazon पर है सेल, मिल रहा 2500 रुपये का डिस्काउंट

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो Samsung Galaxy M53 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 108MP के मेन लेंस वाले इस फोन को कंपने ने हाल में ही लॉन्च किया है. यह ब्रांड का सबसे सस्ता 108MP कैमरा और 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है.

Advertisement

इसकी सेल आज यानी 29 अप्रैल से शुरू हो रही है. स्मार्टफोन Amazon और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें. 

Samsung Galaxy M53 5G कीमत और सेल ऑफर 

सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वेरिएंट की कीमत 26,499 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 28,499 रुपये का है. स्मार्टफोन पर 2500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिल रहा है.

डिस्काउंट के बाद आप फोन के बेस वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में मिलेगा. हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- Deep Ocean Blue और Mystique Green में आता है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डुअल सिम सपोर्ट वाला Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch की Full HD+ इनफिनिटी-O Super AMOLED + स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.

फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के दो लेंस मिलते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy M53 5G में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस को पावर 5000mAh की बैटरी देती है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

 

Advertisement
Advertisement