जॉब पाने के लिए एक 13 साल के एक ऑस्ट्रेलियन टीनेजर ने अमेरिकी टेक दिग्गज ऐपल को हैक कर लिया. एक बार नहीं, बल्कि दो बार हैक किया. वजह काफी दिलचस्प है. पकड़े जाने के बाद इनका कहना है कि उन्होंने जॉब पाने के लिए ऐपल को हैक किया. इस ऑस्ट्रेलियन युवक का मानना है कि उसे लगा कि अगर वो ऐपल को हैक कर ले तो उसे कंपनी में जॉब मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे पकड़ लिया गया.
ऐपल की हाई सिक्योरिटी और एंडवांस्ड प्रोटोकॉल को तोड़ना जाहिर है आसान काम नहीं है. अब तक इस टीनेजर के बारे में कोई जानकारी भी नहीं आई है. नाम भी नहीं पता है. लेकिन इसे ऐपलको दो बार हैक करने का गिल्टी पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2015 से 2017 के बीच इसमें दो बार ऐपल को हैक किया.
यह युवक ऑस्ट्रेलिया के ऐडीलेड में रहता है और इसने कुछ और टीनेजर्स के साथ मिल कर ऐपल की सिक्योरिटी में सेंध लगाई. इसके लॉयर ने कोर्ट में कहा है कि इस बच्चे ने सोचा कि ऐपल में इसकी जॉब लग जाएगी और उसे हैकिंग के परिणाम क्या होंगे.
लॉयर ने कहा है, ‘मेरे क्लाइंट ने 13 साल के उम्र में ये सब किया है यानी तब ये काफी यंग थे. उन्हें मामले की गंभीरता का कोई अंदाजा नहीं था और उसे उम्मीद थी की ऐसा करने से उन्हें ऐपल नौकरी पर रख लेगा’
कोर्ट ने भी कोई सजा नहीं दी है, लेकिन इस यंगस्टर से नौ महीने तक के लिए गुड बिहेवियर बॉन्ड भरवाया है अपने स्किल को बेहतर तरीके से यूज करने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि इस हैक से ऐपल को कोई नुकसान नहीं हुआ था और न ही किसी तरह का डेटा ब्रीच किया गया था. ऐपल ने स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी नेटवर्क और डेटा के प्रोटेक्शन को लेकर कड़े मानक रखती है.