scorecardresearch
 

जॉब पाने के लिए 13 साल इस युवक ने Apple को दो बार हैक किया

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी को 13 साल के एक ऑस्ट्रेलियन बच्चे ने हैक किया.  जॉब की उम्मीद ने ऐसा किया, लेकिन बाद में पकड़े गए.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

जॉब पाने के लिए एक 13 साल के एक ऑस्ट्रेलियन टीनेजर ने अमेरिकी टेक दिग्गज ऐपल को हैक कर लिया. एक बार नहीं, बल्कि दो बार हैक किया. वजह काफी दिलचस्प है. पकड़े जाने के बाद इनका कहना है कि उन्होंने जॉब पाने के लिए ऐपल को हैक किया. इस ऑस्ट्रेलियन युवक का मानना है कि उसे लगा कि अगर वो ऐपल को हैक कर ले तो उसे कंपनी में जॉब मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे पकड़ लिया गया.

ऐपल की हाई सिक्योरिटी और एंडवांस्ड प्रोटोकॉल को तोड़ना जाहिर है आसान काम नहीं है. अब तक इस टीनेजर के बारे में कोई जानकारी भी नहीं आई है. नाम भी नहीं पता है. लेकिन इसे ऐपलको दो बार हैक करने का गिल्टी पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2015 से 2017 के बीच इसमें दो बार ऐपल को हैक किया.

Advertisement

यह युवक ऑस्ट्रेलिया के ऐडीलेड में रहता है और इसने कुछ और टीनेजर्स के साथ मिल कर ऐपल की सिक्योरिटी में सेंध लगाई. इसके लॉयर ने कोर्ट में कहा है कि इस बच्चे ने सोचा कि ऐपल में इसकी जॉब लग जाएगी और उसे हैकिंग के परिणाम क्या होंगे.

लॉयर ने कहा है, ‘मेरे क्लाइंट ने 13 साल के उम्र में ये सब किया है यानी तब ये काफी यंग थे. उन्हें मामले की गंभीरता का कोई अंदाजा नहीं था और उसे उम्मीद थी की ऐसा करने से उन्हें ऐपल नौकरी पर रख लेगा’

कोर्ट ने भी कोई सजा नहीं दी है, लेकिन इस यंगस्टर से नौ महीने तक के लिए गुड बिहेवियर बॉन्ड भरवाया है अपने स्किल को बेहतर तरीके से यूज करने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि इस हैक से ऐपल को कोई नुकसान नहीं हुआ था और न ही किसी तरह का डेटा ब्रीच किया गया था. ऐपल ने स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी नेटवर्क और डेटा के प्रोटेक्शन को लेकर कड़े मानक रखती है.

Advertisement
Advertisement