पिछले साल एक शख्स ने आईफोन खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी. एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि iPhone और बाइक खरीदने के लिए एक युवक ने अपनी नवजात बेटी को बेच दिया. यह घटना चीन के फुजियान इलाके की है जहां का एक एक साल पहले 19 साल के अहड्वाह्न ने अपनी 18 दिन की बेटी को एक अंजान के हाथों बेच दिया.
चीनी वेबसाइट इपोक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट QQ पर अहड्वाह्न ने अपनी नवजात बेटी को 23,000 (लगभग 2,38,000 रुपये) युवान में बेच दिया. हैरानी की बात यह है कि इसके उसकी पत्नी को कोई प्रॉब्लम नहीं हुई. यानी मां बाप ने मिलकर बेटी को सोशल मीडिया पर बेच डाला.
रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की नाबालिग मां को पार्ट टाइम जॉब के साथ अपनी स्कूलिंग भी पूरी करनी थी. इस घटना के बाद उसने शहर छोड़ दिया और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में बच्चे की मां ने बताया कि उसे भी गोद लिया गया था और शहर के कई लोग अपने बच्चों को दूसरे के यहां भेजते हैं. उसने यह भी कहा 'मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि बच्चे को बेचना जुर्म है'.
बच्चे के माता-पिता को इस जुर्म के लिए तीन साल की सजा दी गई थी पर वहां के जज ने उन दोनों की सजा कम कर दी. गिरफ्तारी के बाद उसे खरीदने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल बच्चे को खरीदार की बहन ने रखा है क्योंकि उसके मां-बाप जेल में हैं.