साल 2015 के अंत तक दुनियाभर में 2.5 अरब या विश्व की 35 फीसदी आबादी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लग जाएगी. ऐसा दावा किया है स्मार्टफोन उद्योग पर नजर रखने वाली अमेरिकी संस्था, स्ट्रेटजी एनलिटिक्स ने.
ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, 'एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स हैं, जबकि यूरोप और उत्तरी अमेरिका के सभी मोबाइल यूजर्स में अधिकतर लोग हाई-टेक हैंडसेट का इस्तेमाल करते हैं.' इसका मतलब है कि हर 10 व्यक्तियों में से तीन से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स होंगे.
बाजार अध्ययन संस्था के मुताबिक, 2012 में वैश्विक स्तर पर एक अरब स्मार्टफोन यूजर्स थे.
स्वीडन की एरिक्शन कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार 2013 के अंत तक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 1.9 अरब हो गई थी, और 2015 के अंत तक यह संख्या 3.3 अरब पहुंच सकती है.