इंडिया कावासाकी मोटर्स ने सोमवार को Kawasaki Versys-X 300 मोटरसाइकल लॉन्च किया. इसकी कीमत 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में सबसे लोवर सेगमेंट वाली बाइक है. टूअर सेगमेंट में भारत में कंपनी की दूसरी बाइक्स Vercys 650 और Vercys 1,000 भी हैं. ये मॉडल स्मॉल डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकल है.
Versys-X 300 में 300CC पैरेलल लिक्विड कूल्ड ट्विन इंजन दिया गया है. इसी तरह का इंजन Kawasaki Ninja 300 में भी दिया गया था. ये इंजन 11,500rpm पर 40PS का पावर और 10,000 rpm पर 26Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Kawasaki Versys-X 300 के फ्रंट में 41mm ट्रैवल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में यूनि-ट्रैक गैस चार्ज्ड मोनो शॉक दिया गया है. 175 किलोग्राम के साथ ये बाइक 17 लीटर तक फ्यूल स्टोर कर सकती है. कंपनी ने Versys-X 300 नई हिट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो एयरफ्लो को प्रमोट कर इंजन को गरम होने से रोकता है.
सुरक्षा के लिहाज से एबीएस यानी एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. ग्राहक इस बाइक को अपने नजदीकी कावासाकी डीलरशिप से जाकर बुक कर सकते हैं. इस बाइक का इस प्राइस सेगमेंट में फिलहाल कोई नजदीकी प्रतिद्वंदी नहीं है.