scorecardresearch
 

OnePlus 10 Pro की पहली सेल आज, 32MP का सेल्फी कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट

OnePlus 10 Pro Sale: वनप्लस 10 प्रो की आज पहली सेल है. इस स्मार्टफोन को आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे. ब्रांड का फ्लैगशिप डिवाइस Android 12 और 48MP + 50MP + 8MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
OnePlus 10 Pro
OnePlus 10 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 10 Pro की पहली सेल आज
  • Amazon और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं आप
  • मिलेगा 48MP + 50MP + 8MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की आज पहली सेल है. इस फोन के साथ Bullets Wireless Z2 और Buds Pro Silver Edition की भी सेल शुरू होगी. ये सभी प्रोडक्ट्स 31 मार्च को भारत में लॉन्च हुए हैं. वनप्लस का यह फोन Snapdragon चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है. स्मार्टफोन की पहली सेल Amazon पर दोपहर 12 बजे होगी. Bullets Z2 और Buds Pro भी सेल के लिए Amazon पर ही उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें. 

Advertisement

OnePlus 10 Pro की कीमत और ऑफर्स 

वनप्लस 10 प्रो को आप Amazon के साथ वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 71,999 रुपये में आता है. हैंडसेट को आप Emerald Forest और Volcanic Black कलर में खरीद सकते हैं. 

हैंडसेट पर 4500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा फोन पर 7000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. साथ में आप Bullets Z2 को 1999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन Amazon.in और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12.1 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch की QHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 1Hz से 120Hz तक की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया है. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोससेर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM मिलता है. 

Advertisement

ऑप्टिक्स की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में 256GB का स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. फोन का वजन 201 ग्राम है. 

Advertisement
Advertisement