पिछले साल भारत में दमदार शुरुआत करने के बाद लगता है Realme ने 2019 की भी अच्छी शुरुआत की है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने तीन हफ्तों में अब तक Realme 3 के 5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. Realme 3 को मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था और इसकी पहली सेल तीन हफ्ते पहले रखी गई थी. इस स्मार्टफोन को प्रीमियम ग्लास्टिक डिजाइन, वाटरड्रॉप डिस्प्ले और Helio P70 प्रोसेसर के साथ 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया था.
रियलमी ने दावा किया है कि उसने पहली दो सेल में 3,11,800 यूनिट्स की बिक्री की है. Realme 3 की लॉन्चिंग 8,999 रुपये में की गई थी. ये कीमत स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए रखी गई है. इसी तरह दूसरे वेरिएंट 4GB/64GB की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. Realme 3 को ग्राहकों के लिए डायनैमिक ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी अगली सेल 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 3 में Realme 2 Pro और Realme U1 की ही तरह ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-inch HD+ डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम ऑप्शन के साथ 12 nm प्रोसेस वाला 2.1GHz MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां यहां 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्स के दो कैमरे मौजूद हैं. वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है. Realme 3 की बैटरी 4230mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, 4G, 4G VoLTE और GPS के साथ 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.