scorecardresearch
 

Whatsapp पर चेंपुओं से बचने के 5 रामबाण सूत्र

Whatsaap का फायदा तो है, पर काबू के बाहर हो जाए तो सिरदर्द से कम नहीं. यहां आपका पीछा करने वाले भी हैं और जबरदस्ती चेप होने वाले भी. कुछ तो जासूसी भी करने लगे हैं.

Advertisement
X
Whatsapp
Whatsapp

Whatsaap का फायदा तो है, पर काबू के बाहर हो जाए तो सिरदर्द से कम नहीं. यहां आपका पीछा करने वाले भी हैं और जबरदस्ती 'चेप' होने वाले भी. कुछ तो जासूसी भी करने लगे हैं. खास तौर से, लड़कियों के लिए यह स्थिति ज्यादा बड़ी परेशानी बन जाती है. हम आपको बता रहे हैं Whatsapp पर चेंपुओं से बचने के रामबाण उपाय.

Advertisement

1. ब्लॉक मारिए महाराज
हमें यकीन है कि इस बारे में आप जानते होंगे. हो सकता है किसी को ब्लॉक करने का नैतिक साहस न जुटा पा रहे हों. अगर कोई 'सीरियसली' सिरदर्द बन गया है तो उसे 'कट लो' की पर्ची देने में देर न लगाएं. बेफिक्र होकर तुरंत ब्लॉक मार दें. चिंता न करें, बाद में दिल पसीजने लगे तो 'अनब्लॉक' करने का ऑप्शन भी है.

2. फोटो पर लगाएं पर्दा
क्या आपके Whatsapp पर हर कोई आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकता है? अगर वह देख सकता है तो स्क्रीन शॉट भी ले सकता है. तुरंत प्राइवेसी सेटिंग बदलिए. मेन Whatsapp विंडो में 'तीन डॉट' पर क्लिक करें और 'सेटिंग्स' पर क्लिक करें. अगली विडों में 'अकाउंट' सेलेक्ट करें, फिर 'प्राइवेसी' पर जाएं. एक सेक्शन दिखाई देगा, 'Who can see my personal info'. इसमें 'प्रोफाइल फोटो' पर क्लिक करें और सेटिंग को 'नोबडी' पर सेट कर दें.

Advertisement

3. नीले टिक को मारो गोली
मैसेज पढ़ लिया गया, यह सूचित करने वाला ब्लू टिक काम का है. पर जब आप किसी को इग्नोर करना चाहते हैं तो यह 'ब्लू टिक' अड़चन पैदा करता है. ऐसा लगता है कि आजादी छिन गई. चिंता न करें, इसे बंद किया जा सकता है. प्राइवेसी के भीतर मैसेजिंग पर जाएं और 'Read receipt' सेलेक्शन को अनचेक कर दें.

4. 'लास्ट सीन' का मोह छोड़ें
Whatsapp पर अपनी प्राइवेसी बेहतर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि 'लास्ट सीन' बंद करना. 'प्राइवेसी' में जाएं, फिर, 'Who can see my personal info' में और फिर 'लास्ट सीन' में. फिर इसे ऑफ कर दें.

5. अजनबियों को दूर से टाटा
अजनबियों से अपना स्टेटस मैसेज भी छिपाकर रख सकते हैं. या फिर ऐसे स्टेटस न लगाएं, जो अपनी निजी जिंदगी के बारे में 'जासूसों' को कुछ सूत्र मुहैया कराते हों. मसलन आपके प्यार, ब्रेकअप आदि को खुद तक सीमित रखें. किसी अजनबी से बात कर भी रहे हैं तो उसका नंबर 'कॉन्टैक्ट' में सेव करने में जल्दबाजी न दिखाएं. याद रहे कि कॉन्टैक्ट में ऐड करके ही वह आपकी तस्वीर और स्टेटस आदि देख सकता है.

Advertisement
Advertisement