एंट्री लेवल सेगमेंट में नया हैंडसेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Infinix Smart 6 खरीद सकते हैं. यह फोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था और आज यानी 6 मई को आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. वैसे तो फ्लिपकार्ट पर इस वक्त सेल भी चल रही है.
इस हैंडसेट को आप सेल से डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट और दूसरे फीचर्स की डिटेल्स.
इनफिनिक्स का यह फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. Flipkart Sale से आप इसके 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन दो कलर ऑप्शन- पोलर ब्लैक और हार्ट ऑफ ओशन में आता है. फ्लिपकार्ट सेल में इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर है.
Infinix Smart 6 में 6.82-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 500 Nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. हैंडसेट MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 2GB RAM और 64GB का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
साथ ही हैंडसेट में एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी मिलता है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 8MP का है. इसके अलावा एक डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट Android 11 GO Edition पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.