Oppo के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo K10 की आज यानी 29 मार्च को पहली सेल है. इस स्मार्टफोन को यूजर्स Flipkart से खरीद सकते हैं. पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ यह फोन डिस्काउंट के साथ पहली सेल में मिलेगा. इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें और इस पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स.
ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. फोन का बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन 14,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,990 रुपये का है. इस हैंडसेट को आप ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर में खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से आज दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं. साथ ही फोन Oppo के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है. कंपनी इस पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह डिस्काउंट SBI कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Oppo K10 स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड कंपनी के Color OS 11.1 पर काम करता है. हैंडसेट में 6.59-inch की Full HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. कंपनी की मानें तो फोन रैम एक्सपेंशन फीचर के साथ आता है.
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का bokeh लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.