Samsung ने इस महीने की शुरुआत में अपना लेटेस्ट और अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Galaxy F23 5G लॉन्च किया है. आज यानी 16 मार्च को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है. कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F22 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. अगर आप एक बजट 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सैमसंग के इस फोन पर विचार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पहली सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
सैमसंग का यह हैंडसेट 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत Galaxy F23 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,499 रुपये में आता है. हैंडसेट को आप दो कलर ऑप्शन- एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में खरीद सकते हैं.
फोन Flipkart और Samsung.com के साथ रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. इसकी सेल आज यानी 16 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ICICI Bank कार्ड पर मिल रहा है. साथ ही यूजर्स को YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. हालांकि, पहली सेल में यह डिवाइस 15,999 रुपये और 16,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर मिलेगा.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है. इसमें 6.6-inch की Full HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB RAM के साथ आता है.
इसमें 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा यूजर्स को 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.