जी हां, अब आ रहा है दुनिया का सबसे पतला फोन. यह इतना पतला है कि आप हैरान रह जाएंगे. चीनी कंपनी जियोनी ने यह स्मार्टफोन बनाया है और यह जल्द ही बिक्री के लिए पेश होने वाला है.
यह फोन है जियोनी GN9005 है और इसके फीचर्स अभी लीक हो गए हैं. यह फोन सुपर स्लिम डिजाइन का होने के अलावा 1.2 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है.
इसमें 4.8 इंच का AmoLED स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x 720 पिक्सल है. इसमें 1 जीबी रैम है और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. लेकिन इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है.
इसका रियर कैमरा 8एमपी का है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा है. यह 4 जी को सपोर्ट करेगा. इसमें जीपीएस, ब्लूटुथ और वाई-फाई जैसे फीचर भी हैं. पतला होने के बाद भी इसकी बैटरी ताकतवर है और 2050 mAH की है.
इस फोन की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन चीनी कंपनियों की आक्रामक कीमत नीति के कारण इसकी कीमत ज्यादा नहीं होगी.