scorecardresearch
 

YouTube से 6 साल का ये बच्चा कमाता है 70 करोड़ रुपये

यह यूट्यूब चैनल 16 मार्च 2015 को बनाया गया था यानी लगभग 2 साल में इसने 10 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स बटोरे हैं. खिलौने रिव्यू करने वाले इस बच्चे का नाम रायन है और इसके एक वीडियो पर 10 लाख व्यूज तक होते हैं.

Advertisement
X
Ryans Toys Review
Ryans Toys Review

Advertisement

फोर्ब्स ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है जिसमें सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले यूट्यूबर्स के बारे में बताया गया है. इस लिस्ट में एक छह साल के बच्चे का यूट्यूब चैनल है और यह 8वें नंबर पर है. 2017 में इस चैनल ने जम कर सब्सक्राइबर बटोरे हैं और खूब पैसे भी कमाए हैं.

इस चैनल को 6 साल के बच्चे की फैमिली चलाती है, लेकिन वीडियो इस बच्चे का ही होता है. Ryans Toys Review नाम के इस यूट्यूब चैनल में छह साल का बच्चा खिलौनों का रिव्यू करता है. फिलहाल इसके यूट्यूब फौलोअर्स 10 लाख से भी ज्यादा हैं.

आपको बता दें कि यह यूट्यूब चैनल 16 मार्च 2015 को बनाया गया था यानी लगभग 2 साल में इसने 10 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स बटोरे हैं.

Advertisement

खिलौने रिव्यू करने वाले इस बच्चे का नाम रायन है और इसके एक वीडियो पर 10 लाख व्यूज तक होते हैं. इस चैनल के मुताबिक यहां बच्चों के लिए हर तरह के खिलौनों का रिव्यू किया जाता है. इतना ही नहीं बच्चों के लिए यहां विज्ञान से जुड़े एक्सपेरिमेंट भी होते हैं. इस यूट्यूब चैनल का कहना है कि जितने खिलौने का रिव्यू किया जाता है उसे लोकल चैरिटी में डोनेट कर दिया जाता है.

फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट के मुताबिक रायन के यूट्यूब चैनल की कमई 11 मिलियन डॉलर है. इस चैनल पर अरबो व्यूअर्स आते हैं, इसलिए यह ज्यादा पॉपुलर भी है. हालांकि यह यूट्यूब ने इस चैनल को वेरिफाई नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement