scorecardresearch
 

OnePlus Nord N20 5G हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेगा 64MP का कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord N20 5G Price: वनप्लस ने बजट सेगमेंट में नया 5G फोन लॉन्च किया है. यह डिवाइस 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
OnePlus Nord N20 5G
OnePlus Nord N20 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord N20 5G बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च
  • फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है
  • इसमें 4500mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग मिलती है

OnePlus पिछले कुछ वक्त से अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. खासकर लो-मिड रेंज में कंपनी नए कस्टमर्स को जोड़ने के लिए बजट फोन्स लॉन्च कर रही है. ब्रांड ने अपना नया बजट 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. चीनी कंपनी ने नॉर्थ अमेरिका में OnePlus Nord N20 5G लॉन्च किया है, जो पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर है.

Advertisement

इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, 5G रेडी Snapdragon 6 सीरीज का प्रोसेसर, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी मिलती है, जो रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

OnePlus Nord N20 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

वनप्लस ने इस फोन में 6.43-inch की AMOLED स्क्रीन दी है, जो पंच होल कटआउट के साथ आती है. पंच होल कटआउट अपर लेफ्ट कॉर्नर में मिलता है. डिवाइस बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है और इसमें कंपनी ने अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया है.

Nord N20 5G में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है.

फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. वहीं रियर साइड में 64MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement

इसमें 2MP का मोनोक्रोम कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. हैंडसेट Android 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. इसमें 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं.

OnePlus Nord N20 5G की कीमत 

कंपनी ने इस फोन को अमेरिकी बाजार के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन किया है. इसके T-Mobile और Metro से खरीदा जा सकता है. इसकी सेल 28 अप्रैल से शुरू होगी. फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 282 डॉलर (लगभग 21,500 रुपये) है. इसका सिर्फ ब्लू कलर वेरिएंट ही उपलब्ध है. डिवाइस Amazon, Best Buy और दूसरे रिटेल्स पर भी उपलब्ध होगा. 

 

Advertisement
Advertisement