scorecardresearch
 

शाओमी का Mi 5 स्नैपड्रैगन 820 SoC प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन होगा

चीनी एनालिस्ट पैन ज्यूतैंग के मुताबिक, शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है. कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम का सबसे नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 820SoC Kryo लगा होगा.

Advertisement
X
Mi 5 की लीक्ड फोटो
Mi 5 की लीक्ड फोटो

चीनी एनालिस्ट पैन ज्यूतैंग के मुताबिक, शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है. कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम का सबसे नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 820SoC Kryo लगा होगा.

हाल ही में इस क्वालकॉम ने इस नए चिपसेट का ऐलान किया है, जिसे लेकर कपंनी ने दावा किया है कि यह चिपसेट अब तक का सबसे तेज चिपसेट होगा और इसके प्रोसेसर की स्पीड 2.2GHz तक जाएगी.

लीक खबरों के मुताबिक, Mi 5 में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन होगी और इसमें स्नैपड्रैगन 820SoC प्रोसेसर लगा होगा. साथ ही इस फोन में 4GB रैम होने की भी खबर है.

यह स्मार्टफोन 16GB और 32GB वैरिएंट में बाजार में लॉन्च हो सकता है. इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल होने की खबर है.

इस फोन में कुछ और खास फीचर्स, जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट डेटा ट्रांस्फर के लिए Type-C USB पोर्ट होने की उम्मीद है. हाल ही में Mi 4C लॉन्च हुआ है जिसमें शाओमी ने Type-C USB पोर्ट दिया है. .

हालांकि इस फोन के बारे में शाओमी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है पर चीन के जिस एनालिस्ट ने इस फोन के लॉन्च होने की खबर दी है, उसकी बातों को भी नकारा नहीं जा सकता है.

जानिए कैसा होगा क्वालकॉम का नया चिपसेट

Advertisement
Advertisement