अगर आप किसी ब्रांडेड शोरूम या मल्टी ब्रांड शोरूम में कपड़े खरीदने जाते हैं और आपको इस बात का डर रहता है कि आपको बेचा जा रहा ब्रांडेड कपड़ा कहीं नकली तो नहीं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जापान की कंपनी NEC कॉर्पोरेशन ने एक ऐसा ऐप बनाया है जिसकी मदद से आप नकली कपड़े की पहचान कर सकते हैं.
ये ऐप क्लोजअप फोटो की मदद से नकली कपड़ों का पता लगाएगा. आपको बता दें कि जैसे हमारे फिंगर प्रिंट का एक पैटर्न होता है, ठीक उसी तरह ब्रांडेड कपड़ों पर भी एक खास पैटर्न होता है. क्लोज अप फोटो की मदद ऐप में मौजूद एक खास 'रिकग्निशन सिस्टम' नकली पैटर्न को पहचान लेगा.
NEC ने बताया कि कई बड़े ब्रांडों ने इस ऐप में दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी इस ऐप को अप्रैल महीने तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस ऐप की मदद से ब्रांडेड कपड़ों से टैग और प्लास्टिक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. NEC के मुताबिक इससे ब्रांडेड कपड़ों या सामानों के दाम भी सस्ते हो सकते हैं.