scorecardresearch
 

ये मोबाइल कवर सेकंडों में प्रिंट करेगा सेल्‍फी

एक फ्रेंच कंपनी स्मार्ट फोन का ऐसा कवर बना रही है, जो कुछ सेकंडों में ही आपके फोन पर खींची गई सेल्फी को प्रिंट कर देगा.

Advertisement
X
सेकेंडों में प्रिंट कर देगा आपकी सेल्‍फी
सेकेंडों में प्रिंट कर देगा आपकी सेल्‍फी

एक फ्रेंच कंपनी स्मार्टफोन का ऐसा कवर बना रही है, जो कुछ सेकंडों में ही आपके फोन पर खींची गई सेल्फी को प्रिंट कर देगा. 'प्रिंट' नाम की कंपनी ने यह स्मार्टफोन केस बनाया है जिसके भीतर ही प्रिंटर भी है. यह मोबाइल कवर स्मार्टफोन से ब्लूटूथ से अटैच रहेगा और तकरीबन 50 सेकेंड में फोटो प्रिंट कर देगा. इस प्रिंटर वाले कवर को बनाने वाले तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही फोटो को प्रिंट करने का समय घटाकर 30 सेकंड कर दिया जाएगा.

Advertisement

फिलहाल इस कवर में पेपर की 1 शीट ही आती है और एक बार में एक फोटो ही प्रिंट हो पा रही है लेकिन जल्द ही इसकी क्षमता बढ़ाकर 30 शीट तक कर दी जाएगी.

प्रिंट कंपनी इस स्मार्टफोन कवर पर पिछले एक साल से काम कर रही है और अगले साल जनवरी तक इसे बाजार में उतार देगी. इस कवर की कीमत 99 डॉलर रखी गई है. फिलहाल यह कवर 4 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है लेकिन कंपनी जल्द ही बड़े साइज के स्मार्टफोन के लिए भी प्रिंटर वाले कवर बनाने जा रही है.

Advertisement
Advertisement