scorecardresearch
 

इतनी खूबियों वाला स्मार्टफोन इतने सस्ते में नहीं मिल सकता

चीन की कंपनी IUNI ने एक ऐसा स्मार्टफोन उतारा है, जिसने पहले से ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यह स्मार्टफोन है IUNI U3, जो 4जी को सपोर्ट करता है.

Advertisement
X
IUNI ने किया सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च
IUNI ने किया सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

चीन की कंपनी IUNI ने एक ऐसा स्मार्टफोन उतारा है, जिसने पहले से ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यह स्मार्टफोन है IUNI U3, जो 4जी को सपोर्ट करता है.

Advertisement

इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है. रिजॉल्यूशन 2560x1440 पिक्सल है. इसकी कीमत इतनी कम है कि आप हैरान रह जाएंगे. यह डुअल सिम फोन है और 2.5 जीएचजेड स्नैपड्रैगन 801 क्वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसमें 3जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट भी है.

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी तो इसकी स्क्रीन है, जो जापानी कंपनी शार्प ने बनाई है. यह QHD है और सामान्य हाई डेफिनिशन स्क्रीन से चार गुना ज्यादा पिक्सल वाला है. जा़हिर है इसमें तस्वीरें कई गुना बेहतर दिखेंगी.

इसका कैमरा भी बहुत शक्तिशाली है और 13 एमपी का है. इसके फ्रंट में 4एमपी का कैमरा है, जो अल्ट्रा पिक्सल वाला है, ताकि सेल्फी लेने वालों को बेहतरीन रिजल्ट मिल सके. इसके रियर कैमरे में सोनी का सेंसर लगा हुआ है, ताकि साफ तस्वीरें आएं.

Advertisement

यह एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ वगैरह सभी फीचर हैं.

बताया जा रहा है कि इसकी बैटरी बेहद शक्तिशाली है और 3,000 एमएएच की है. हैरानी की बात यह है कि इतनी खूबियों से भरपूर यह स्मार्टफोन सिर्फ 320 डॉलर (19,300 रुपये) में मिलेगा. यह अगले महीने पहले चीन में बिकना शुरू होगा और उसके बाद ही कहीं और जाएगा. भारत में यह कब आएगा, यह कहना अभी मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement