iPhone के लिए लोगों का क्रेज नया नहीं है. हर बार नए आईफोन लॉन्च होने के साथ ही कई अजीब खबरें आती हैं. कभी कोई इसके लिए किडनी बेचता है तो कोई अपने बच्चे तक बेच देता है. लेकिन इस बार एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक युक्रेन के एक युवक ने iPhone 7 खरीदने के लिए अपना नाम आधिकारिक तौर पर बदल कर iPhone 7 रख लिया. इसके बाद इसे फ्री में iPhone 7 मिल गया. यानी iPhone 7 को मिला iPhone 7.
दरअसल एक प्रोमोशनल ऑफर के तहत ऐसे पांच लोग जो अपना नाम बदल कर iPhone 7 रख लेंगे उन्हें iPhone 7 फ्री दिया जाएगा. 20 वर्षिय ऑलेक्जेंडर ट्यूरिन को अपना नाम बदलने में लगभग 2 डॉलर लगे. इसके बाद उन्हे 850 डॉलर का iPhone 7 दिया गया.
पहले तो उनके परिवार वालों को नए नाम पर आपत्ति हुई, लेकिन बाद में उस युवक की बहन ने कहा, 'पहले हमें इसपर यकीन नहीं हुआ की यह सच है. दुनिया का हर इंसान खुद को अलग तरीके से ऐक्सप्रेस करता है. इसलिए इसमें क्या बुराई है?
iPhone 7 (ऑलेग्ज़ेंडर ट्यूरिन) का मानना है कि फिलहाल तो वो इस नाम के साथ ही रहेंगे लेकिन जब उनके बच्चे होंगे तो वो अपना नाम बदल लेंगे.