यूपीए सरकार के कार्यकाल में चर्चित 'आकाश' टैबलेट बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने सस्ते बजट स्मार्टफोन की नई सीरीज लॉन्च की है. कनाडा की कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलबध किसी भी स्मार्टफोन से सस्ते हैं. कंपनी के नए 2जी स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपये है, जबकि 3जी मॉडल की कीमत 3000 और 5500 रुपये है.
डेटाविंड अब एनडीए सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत सस्ते और उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन का निर्माण करने की योजना रखती है. कंपनी का कहना है कि बाजार में सस्ते स्मार्टफोन के आने से सही मायने में डिजिटल इंडिया का उद्देश्य पूरा होगा.
कंपनी की ओर से बताया कि भारत में हर साल 1.25 करोड़ ऐसे स्मार्टफोन की बिक्री होती है, जिसकी कीमत 3000 रुपय से कम है. कंपनी बाजार के इसी सेक्शन पर अपनी पकड़ बनान चाहती है. डेटाविंड अब तक टैबलेट का निर्माण करती रही है, लेकिन अब वह ऑनलाइन बाजार के साथ ही रिटेल बाजार में भी स्मार्टफोन बिक्री पर जोर देना चाहती है.