scorecardresearch
 

Acer ने लॉन्च किया Liquid M330, कीमत सिर्फ 99 डॉलर

Acer ने 99 डॉलर में Windows 10 ओएस वाला स्मार्टफोन Liquid M330 लॉन्च किया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Acer Liquid M330
Acer Liquid M330

Advertisement

ताइवान की कंपनी Acer ने Windows 10 ओएस वाला Liquid M330 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. आपको बता दें कि इसे कंपनी ने पिछले साल IFA 2015 में पेश किया था. इसकी कीमत $99 ( लगभग 6,650 रुपये) है. इसकी बिक्री अगले महीने से अमेरिका में शुरू होगी.

1.1GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 4.5 इंच की है. इसमे 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यानी इससे सेल्फी अच्छी क्लिक की जा सकती है. जाहिर है विंडोज 10 ओएस वाला एप है तो प्री लोडेड एप होंगे. इस फोन में भी आउटलुक, वन ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कोर्टाना और ऐज जैसे एप दिए गए हैं.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 4G, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूछ और माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी शामिल हैं. इसकी बैट्री 2,000mAh की हैं, कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटे की टॉकटाइम बैकअप देगी.

Advertisement
Advertisement