scorecardresearch
 

एसर का क्वॉड कोर ट्रिपल सिम स्मार्टफोन लॉन्च

एसर ने अपना नया क्वॉड कोर हैंडसेट एसर लिक्विड E 700 पेश कर दिया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें तीन सिम के स्लॉट हैं यानी आप एक फोन से तीन फोन का फायदा उठा सकते हैं. इसकी कीमत 11,999 रुपये है और यह स्नैपडील पर उपलब्ध है.

Advertisement
X
एसर का नया क्वॉड कोर हैंडसेट एसर लिक्विड E 700
एसर का नया क्वॉड कोर हैंडसेट एसर लिक्विड E 700

एसर ने अपना नया क्वॉड कोर हैंडसेट एसर लिक्विड E 700 पेश कर दिया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें तीन सिम के स्लॉट हैं यानी आप एक फोन से तीन फोन का फायदा उठा सकते हैं. इसकी कीमत 11,999 रुपये है और यह स्नैपडील पर उपलब्ध है.

Advertisement

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट से चलता है और इसका स्क्रीन 5 इंच का है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का ऑटो फोकस है जिसमें फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में 2एमपी का कैमरा है और उसमें भी फ्लैश है. इसके फ्रंट में डुअल स्पीकर है जिसमें डीटीएस साउंड है. रियर कैमरे से फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन का वीडियो बनाया जा सकता है.


एसर लिक्विड ई700 की खास बातें

* स्क्रीन- 5 इंच, 1280x720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट
* प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
* कैमरा- 8 एमपी ऑटो फोकस रियर, 2 एमपी फ्रंट
* रैम- 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* अन्य फीचर्स- 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ
* बैटरी- 3500 एमएएच
* सेंसर- ऐक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, लाइट और मैग्नेटिक

Advertisement
Advertisement