scorecardresearch
 

एसर का धमाका, उतारेगी चार नए स्मार्टफोन

मोबाइल निर्माता कंपनी एसर ने चार नए स्मार्टफोन बाजार में पेश करने की घोषणा की है. ये हैं लिक्विड Z200, X1, E700 और E600. इनमें लिक्विड Z200 सबसे सस्ता होगा जबकि X1 सबसे महंगा.

Advertisement
X
एसर लिक्विड X1
एसर लिक्विड X1

मोबाइल निर्माता कंपनी एसर ने चार नए स्मार्टफोन बाजार में पेश करने की घोषणा की है. ये हैं लिक्विड Z200, X1, E700 और E600. इनमें लिक्विड Z200 सबसे सस्ता होगा जबकि X1 सबसे महंगा.

Advertisement

एसर लिक्विड Z200 कम दाम वाला स्मार्टफोन है. इसमें 1Ghz वाली मीडिया टेक डुअल कोर प्रॉसेसर होगा. यह एंड्रॉयड 4.4 किट कैट ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है. इसका स्क्रीन 4 इंच का होगा जिसमें WVGA रिजॉल्यूशन होगा. इसका रैम 512 एमबी का होगा और इसमें 4जीबी स्टोरेज होगा. इसमें 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा होगा लेकिन फ्रंट में कोई कैमरा नहीं होगा. इसकी बैटरी 1300 एमएएच की होगी.

लिक्विड E700 मीडिया टेक 1.2Ghz क्वाड कोर एमटी 6582 सीपीयू से लैस होगा. यह भी किटकैट से चलता है और इसका रैम 2जीबी का है और इसमें 16 जीबी स्टोरेज है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की व्यवस्था है. इसके रियर में 8 एमपी का कैमरा है और 2एमपी का फ्रंट कैमरा है. इसमें 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वगैरह हैं. इसका वजन 155 ग्राम है. इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है. इसका स्क्रीन खासा बड़ा है यानी 5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 720PPI का है.

Advertisement

लिक्विड E600 भी 5 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 है. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8926 क्वाड कोर प्रॉसेसर है. यह एंड्रॉयड किटकैट से चलता है जिसका रैम 1जीबी का है और उसमें 4जीबी स्टोरेज है. इसके रियर में 8एमपी का कैमरा है और फ्रंट में भी एक कैमरा है. इसमें तमाम फीचर हैं और इसकी बैटरी 2500 एमएएच की होगी.

एसर लिक्विड X1 में 1.7 जीएचजेड ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रॉसेसर होगा जो किट कैट से चलेगा. इसका रैम 2जीबी का होगा और इसमें 32 जीबी स्टोरेज की व्यवस्था होगी. इसका स्क्रीन 5.7 इंच का होगा जिसका रिजॉल्यूशन 720पी होगा. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा जिसमें एलईडी फ्लैश होगा. यह फोन 4जी की भी सुविधा देगा. इसकी बैटरी 2700 एमएएच की होगी.

Advertisement
Advertisement