पिछले हफ्ते ऐमेजॉन ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके को खास बनाने के लिए फ्रीडम डेज सेल की घोषणा की थी. अब Flipkart ने भी नेशनल शॉपिंग डेज सेल की घोषणा की है. साथ ही कंपनी ने इस दौरान मिलने वाले कुछ डील्स की भी जानकारी दे दी है. इस सेल की शुरुआत 8 अगस्त को होगी और ये सेल 10 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है. इस दौरान ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. सेल के दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. फिलहाल हम यहां स्मार्टफोन्स पर कुछ बेहतरीन डील्स की लिस्ट आपको दे रहे हैं.
Xiaomi Redmi Note 7 Pro को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 1,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ सेल किया जाएगा. फिलहाल इसकी बिक्री 13,999 रुपये में होती है.
Redmi Note 7S को सेल के दौरान 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा.
Honor 20i को भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ सेल किया जाएगा. ग्राहक इसे 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
Realme 3 Pro को भी ग्राहक डिस्काउंट के साथ सेल के दौरान खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री सेल के दौरान 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में होगी. वहीं Realme 2 Pro को ग्राहक 10,490 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे.
Xiaomi Mi A3 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल Xiaomi Mi A2 को सेल के दौरान 9,999 रुपये में ग्राहक खरीद पाएंगे.
Nokia 5.1 Plus पर सेल के दौरान डिस्काउंट देखने को मिलेगा. ऐसे में ग्राहक इसे सेल के दौरान 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ऐपल के iPhone 6, iPhone 7, iPhone 8 और iPhone X को भी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा.
Asus 5Z को ग्राहक सेल के दौरान 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे तो वहीं Asus 6Z की बिक्री 31,999 रुपये में होगी.
इसी तरह फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक Honor 20 को 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे.