पहले Galaxy Note 7 फिर वॉशिंग मशीन के फटने से साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी कंपनी पहले से ही मुश्किलों में है और अब कंपनी के लिए फिर से बुरी खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में एक सैमसंग Galaxy J5 यूजर ने दावा किया है कि उसका फोन फट गया है.
न्यूज एजेंसी असोशिएट प्रेस(AP) की रिपोर्ट के मुताबिक लैम्या ब्योर्डेन ने कहा है कि एक फैमिली पार्टी के दौरान उसने अपने 4 साल के बेटे से फोन उसे देने के लिए कहा. जैसे उसने उसे हाथ में लिया ऐसा लगा जैसे वो फूल रहा है और उसने फेंक दिया. इसके बाद उसमें से धुआं निकलना शुरू हो गया.
आग बुझाने वाली मशीन यूज करके धुआं रोका गया, लेकिन तब तक स्मार्टफोन पूरी तरह से जल चुका था. Galaxy J5 यूजर के मुताबिक उसने जून में इसे एक वेबसाइट से खरीदा था जहां इसपर डिस्काउंट भी दिए गए थे.
इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के मोबाइल अनालिस्ट विलियम स्टोफेगा ने इस घटना के बाद कहा है, 'उम्मीद है यह ऐसी पहली घटना है और यह स्मार्टफोन कई महीनों से बाजार में है और हमें लगता है इसमें पहली बार बैटरी का मामला सामना आया है'
गौरतलब है कि स्मार्टफोन फटने की सबसे बड़ी वजह बैटरी होती है और इसकी वजह लीथियम का होना है. बैटरी लीथियम आयन की होती है और यह ओवरहीट हो कर फट सकची है. इसके लिए कोई खास समाधान भी नहीं है, हालांकि इसे कम किया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक फिलहाल सैमसंग ने इस घटना पर उन्हें कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं दिया है.