scorecardresearch
 

iPhone SE 2020 लॉन्च के साथ ऐपल ने बंद की iPhone 8 सीरीज की बिक्री

iPhone SE को 2016 में लॉन्च किया गया था, अब 2020 में कंपनी ने इसका अगला वर्जन iPhone SE 2020 लॉन्च किया है जो iPhone 8 जैसा दिखता है. कंपनी ने इसका साथ ही iPhone 8 सीरीज की बिक्री बंद कर दी है.

Advertisement
X
iPhone 8
iPhone 8

Advertisement

Apple iPhone SE 2020 लॉन्च कर दिया गया है. इस लॉन्च के साथ ही Apple की तरफ से iPhone 8 और iPhone 8 Plus की बिक्री बंद कर दी जाएगी. इसे कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया है.

हालांकि थर्ड पार्टी वेबसाइट्स जैसे Amazon और Flipkart से अब भी आप iPhone 8 सीरीज खरीद सकते हैं, लेकिन स्टॉक खत्म होने के बाद शायद इनकी उपलब्धता न रहे.

iPhone SE को कंपनी 2016 में लॉन्च किया था और अब चार साल बाद यानी 2020 में कंपनी ने iPhone SE 2020 के साथ इसे रिप्लेस कर दिया है. दोनों स्मार्टफोन्स डिजाइन और हार्डवेयर के मामले में एक दूसरे से काफी अलग हैं.

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत अमेरिकी कीमत से ज्यादा है. अमेरिका में इसे सिर्फ 399 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.

Advertisement

399 डॉलर को अगर आप भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये लगभग 30,669 रुपये होता है, लेकिन यहां इसकी शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है जो काफी ज्यादा है.

iPhone 8 और iPhone 8 Plus को कंपनी ने सितंबर 2017 में लॉन्च किया था. खास बात ये है कि ये आखिरी ऐपल के फोन थे जिनमें टच आईडी दी गई थी, इसके बाद से कंपनी ने टच आईडी वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च नहीं किए. लेकिन इस साल कंपनी ने iPhone SE 2020 के साथ टच आईडी को एक बार फिर से वापस लाया है.

गौरतलब है कि iPhone SE 2020 का डिजाइन भी iPhone 8 से मिलता जुलता है. भारत में iPhone SE 2020 की कीमत 42,500 रुपये से शुरू होगी. इसमें टच आईडी का सपोर्ट है और कंपनी ने एक बार फिर से बेजल वाला स्मार्टफोन पेश किया है.

iPhone SE 2020 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में iPhone 11 सीरीज वाला ही प्रोसेसर दिया गया है जो A13 Bionic है. इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले दी गई है जो दरअसल एलसीडी पैनल है. डिजाइन के मामले में कंपनी ने ग्लास और एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया है.

भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री कब से शुरू होगी कंपनी ने ये नहीं बताया है. जाहिर है यहां लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, इसलिए कंपनी इसके बाद ही भारत में इस स्मार्टफोन के उपलब्धता का ऐलान करेगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement