scorecardresearch
 

Nexus के बाद Android One में शुरू हुआ मार्शमैलो का अपडेट

गूगल के नए एंड्रॉयड मार्शमैलो का अपडेट कुछ स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो गया है. गूगल के वादे के मुताबिक, नेक्सस स्मार्टफोन के बाद अब मार्शमैलो का अपडेट एंड्रॉयड वन में भी मैनुअली डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

गूगल के नए एंड्रॉयड मार्शमैलो का अपडेट कुछ स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो गया है. गूगल के वादे के मुताबिक, नेक्सस स्मार्टफोन के बाद अब मार्शमैलो का अपडेट एंड्रॉयड वन में भी मैनुअली डाउनलोड किया जा सकता है.

Android One यूजर्स ने  XDA डेवलपर्स फोरम पर मार्शमैलो के अपडेट मिलने की बात कही है. दिलचस्प बात यह है कि फिलहाल गूगल ने इस स्मार्टफोन में मार्शमैलो अपडेट की किसी खास तारीख का ऐलान नहीं किया है. पर गूगल लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा था कि एंड्रॉयड वन में जल्द ही मार्शमैलो का अपडेट दिया जाएगा.  Micromax Canvas A1 और Carbonn Sparkle V स्मार्टफोन यूजर्स ने नए मार्शमैलो का अपडेट फाइल XDA डेवलपर्स फोरम में पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ें: Sony के इन डिवाइस में होगा Marshmallow

हालांकि फिलहाल Android One डिवाइस में लोगों को मार्शमैलो का OTA अपडेट नोटिफिकेशन नहीं मिल रहा है. अगर आप आधिकारिक अपडेट से पहले फोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो आप यहां क्लिक कर के डेवलपर्स फोरम पर जा सकते हैं. नेक्सस स्मार्टफोन के लिए भी मैनुअल अपडेट आ गया है कुछ ही दिनों में इसमें OTA अपडेट का नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement