scorecardresearch
 

एयरसेल ने शुरू किया गुड मॉर्निंग प्लान

दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने गुड मॉर्निंग पैक पेश किया है. इस प्लान के तहत ग्राहक सिर्फ एक रुपये में सुबह छह से आठ बजे तक एयरसेल से एयरसेल पर मुफ्त कॉल कर सकता है.

Advertisement
X
टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसे प्लान देती हैं.
टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसे प्लान देती हैं.

दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने गुड मॉर्निंग पैक पेश किया है. इस प्लान के तहत ग्राहक सिर्फ एक रुपये में सुबह छह से आठ बजे तक एयरसेल से एयरसेल पर मुफ्त कॉल कर सकता है.

उपभोक्ताओं को इसके लिए सिर्फ एक रुपये के रिचार्ज कराना होगा.  कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा एयरसेल के 13 सर्किलों में मिलेगी. एयरसेल सिनियर ऑफिशन अनुपम वासुदेव ने कहा कि हमारा गुड मार्निंग पैक हमारे ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के तहत है.

उन्होंने कहा कि इस त्योहार के सीजन में हमारे ग्राहक अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बिना फोन बिल की चिंता किए शुभकामनाएं दे सकेंगे. वासुदेव के मुताबिक यह पैक विशेष रूप से स्टूडेंट और युवा पेशेवरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिनके दिन की शुरुआत सुबह जल्दी होती है.

Advertisement
Advertisement