Aircel ने एक बार फिर रिलायंस जियो के मुकाबले नया ऑफर पेश किया है, लेकिन इस बार मुंबई के सब्सक्राइबर्स के लिए प्लान्स लॉन्च किए गए हैं. नए टैरिफ प्लान्स पुराने और नए प्री-पेड ग्राहक दोनों के लिए ही है. इन प्लान्स में ग्राहकों को एक साल के लिए STD और लोकल कॉल और 2G डेटा मिलेगा.
पुराने एयरसेल ग्राहकों के लिए 199 रुपये वाला प्लान पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल के साथ 2G डेटा मिलेगा. वहीं नए ग्राहकों के लिए इसी तरह का प्लान 178 रुपये में उपलब्ध होगा.
इसके अलावा पुराने ग्राहक 78 रुपये वाले प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं, जिसमें उन्हें लोकल और STD कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. इसकी वैलिडिटी एक साल की होगी. दूसरी तरफ नए ग्राहकों को इसी तरह के ऑफर के साथ 2GB 2G डेटा भी शुरुआती 6 महीनों के लिए मिलेगा और 70 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें 88 रुपये का प्लान खरीदना होगा.
इससे पहले मंगलवार को एयरसेल ने कोलकाता सर्किल के लिए अपने नए प्लान्स उतारे हैं. इसमें 93, 175 और 349 रुपये के टैरिफ प्लान्स शामिल हैं. ग्राहकों को इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS का ऑफर दिया जा रहा है.
सबसे पहले 93 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें नए ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और STD कॉल का ऑफर मिलेगा. इसके साथ ही ग्राहकों को हर महीने 250MB डेटा और 50 SMS भी मिलेंगे. 93 रुपये के रिचार्ज में ग्राहक 70 रुपये के टाकटाइम का भी फायदा उठा पाएंगे.
इसी तरह 175 वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ रोज 1GB 2G/3G डेटा मिलेगा. इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 SMS भी मिलेंगे. इसके अलावा 349 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1GB डेटा के साथ 100SMS फ्री मिलेंगे. ये सभी प्लान्स नए ग्राहकों के लिए हैं.