भारती एयरटेल ने जियो से भी सस्ता पैक पेश किया है. यह कंपनी का शुरुआती प्रीपेड प्लान कहा जा सकता है जो 149 रुपये का है. इसके तहत हर दिन 2GB डेटा दिया जाएगा. यानी 149 रुपये में यूजर्स को टोटल 56GB डेटा दिया जाएगा.
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक यह पैक अलग अलग सर्कल के यूजर्स को मिलेगा. इससे पहले तक इस कीमत पर हर दिन 1GB डेटा ही मिलता था. डेटा के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉलिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा हर दिन 100 मैसेज भी दिए जाएंगे.
रिलायंस जियो के 149 रुपये की प्लान की बात करें तो यहां आपको 149 रुपये में सिर्फ 42GB ही डेटा मिलता है जबकि एयरटेल कथित तौर पर 56GB डेटा दे रहा है. रिपोर्ट मे कहा गया है कि फिलहाल यह पैक चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है, लकिन आने वाले समय में ये सभी सर्कल के यूजर्स के लिए आ सकता है.
एयरटेल और जियो के प्लान एक फर्क ये भी है कि जियो सिर्फ 4G डेटा देता है, जबकि एयरटेल नेटवर्क उपलब्धता के आधार पर 2G,3G और 4G डेटा देता है. अभी भारत में कई जगहों पर 4G नेटवर्क नहीं है, इसलिए एयरटेल का यह कथित प्लान जियो पर भारी पड़ता है.