scorecardresearch
 

एयरटेल ने इस 448 और 499 रुपये के इन दो प्लान से दी है जियो को टक्कर

एयरटेल ने दो प्लान लॉन्च किए हैं एक प्रीपेड और दूसरा पोस्टपेड. 448 रुपये में 70GB डेटा के साथ अनलिमिटेड  कॉलिंग मिल रही है. इसके अलावा एक दूसरा भी प्लान है. डिवाइस प्रोटेक्शन भी मिल रही है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने नए प्लान की शुरुआत की है. ये प्लान Infinity Postpaid के तहत पेश किए गए हैं. कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान लॉन्च किए हैं जो देश भर के कस्टमर्स के लिए हैं. ये दोनों प्लान को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे जियो को टक्कर देने के मकसद से लॉन्च किया गया है. चूंकि हाल ही में जियो ने अपने प्लान को महंगा किया है इसलिए एयरटेल का पास ज्यादा कस्टमर बटोरने का मौका भी है.

प्लान की शुरुआत 499 रुपये से है. इस प्लान में डेटा और कॉलिंग सहित डिजिटल कॉन्टेंट और डिवाइस प्रोटेक्शन भी हैं, इसलिए ये खास है और दूसरे प्लान से अलग है.

499 रुपये में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग मिलेगा. इसके अलावा लोकल एसटडी कॉलिंग भी पूरी तरह से फ्री है. डेटा की बात करें तो इस प्लान में कंपनी आपको 20GB 4G/3G डेटा दे रही है. आम तौर पर इस तरह के प्लान में फिलहाल दूसरी कंपनियों 10 से 15GB डेटा देती हैं.

Advertisement

डेटा और कॉलिंग के अलावा इस प्लान की दूसरी खासियत इसके साथ दिया जाने वाला डिवाइस प्रोटेक्शन सर्विस है. 499 रुपये में ही आपको एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन देने का भी दावा एयरटेल ने किया है. कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन में फिजिकल डैमेज या मैलवेयर अटैक पर आपको कंपनी फ्री सर्विस देगी. इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं जो आप कंपनी की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.

डिवाइस प्रोटेक्शन के अलावा इस प्लान में विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी. इशके लिए अलग से कोई पैसे नहीं देने होंगे. कंपनी के मुताबिक विंक में 30 लाख गाने हैं. इसके साथ ही एयरटेल टीवी की भी सब्सक्रिप्शन मिलेगी जहां आप फिल्में और लाइव टीवी देख सकते हैं.

गौरतलब है कि एयरटेल ने हाल ही में डेटा रॉलऑवर फीचर लॉन्च किया है जिसके तहते महीने के बचे हुए डेटा अगले महीने के डेटा बैलेंस में जुड़ जाते हैं और आपका डेटा बर्बाद नहीं होता. आम तौर पर दूसरी कंपनियों में अगर एक महीने में डेटा खत्म नहीं हुआ तो वो खत्म हो जाता है. 499 रुपये वाले इस प्लान में ये फीचर भी कस्टमर्स को दिया जाएगा .

प्रीपेड कस्टमर्स के लिए लॉन्च हुआ 448 रुपये का प्लान

एयरटेल ने न सिर्फ पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए प्लान लॉन्च किया है, बल्कि कंपनी ने प्रीपेड कस्टमर्स को लुभाने के लिए भी नया प्लान पेश किया है. यह प्लान 448 रुपये का है. इसमें फ्री अनलिमिटेड नेशनल लोकल कॉलिंग और 70GB डेटा दिया जा रहा है . यह देश भर के सभी कस्टमर्स के लिए है और खास बात ये है कि अगर आपके पास 2G/3G या 4G स्मार्टफोन है फिर भी आपको 70GB डेटा मिलेगा. डेटा ऐक्टिवेशन के लिए कस्टमर्स एयरटेल माई ऐप यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement