Airtel ने इस महीने की शुरुआत में अपने 4G हॉटस्पॉट ग्राहकों के लिए एक नया रेंटल प्लान पेश किया था. इसके तहत ग्राहकों को हर महीने 399 रुपये देना था और इसमें ग्राहकों को डिवाइस के साथ-साथ डेटा के फायदे दिए जा रहे थे. अब कंपनी ने इस ऑफर को हटा दिया है और नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को लिस्ट किया है. इन प्लान्स को एयरटेल की वेबसाइट या मायएयरटेल ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए ग्राहकों को अलग से 15,00 रुपये का एयरटेल 4G हॉटस्पॉट खरीदने की जरूरत पड़ेगी.
वेबसाइट पर लिस्ट किए गए एयरटेल 4G प्रीपेड प्लान के मुताबिक यूजर्स को इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा का लाभ मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी. यानी यूजर्स को कुल 126GB डेटा मिलेगा. डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स 80Kbps की स्पीड में डेटा का उपयोग कर पाएंगे. फिलहाल इस प्लान की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
दूसरी तरफ पोस्टपेड प्लान की बात करें तो कंपनी एक महीने की वैलिडिटी के साथ कुल 75GB डेटा दे रही है. डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स 80Kbps की स्पीड से डेटा का उपयोग कर पाएंगे. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान के लिए ग्राहकों को 499 रुपये का भुगतान करना होगा.
फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर 399 रुपये वाला रेंटल प्लान नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी ने ऊपर बताए गए दोनों प्लान्स को जगह दी है. ऑफिशियल पेज पर कंपनी ने दावा किया है कि ये डिवाइस एक ही समय में 10 डिवाइस को कनेक्ट कर सकता है. साथ ही ये 6 घंटे की बैटरी लाइफ देता है.