scorecardresearch
 

अब जम्मू और कश्मीर में भी चलेगा Airtel का 4G नेटवर्क

एयरटेल की 4G सर्विस अब जम्मू और कश्मीर रिजन में भी शुरू हो चुकी है.

Advertisement
X
जम्मू और कश्मीर में भी चलेगा Airtel का 4G नेटवर्क
जम्मू और कश्मीर में भी चलेगा Airtel का 4G नेटवर्क

Advertisement

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी भारती एयरटेल ने जम्मू कश्मीर में 4G सेवा शुरू किये जाने की घोषणा की. इसके साथ कंपनी देश भर में 4G सेवा शुरू कर चुकी है.

Airtel के बाद अब Idea के नेटवर्क पर रोमिंग पर इनकमिंग फ्री

जम्मू कश्मीर में सेवा की शुरूआत के साथ एयरटेल सेवा अब देश के सभी 22 टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध होगी. 4G सर्विस अभी जम्मू रीजन के 25 लोकेशन के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. कंपनी जल्द ही इसे जम्मू और कश्मीर के 100 शहरों तक फैलाने की प्लानिंग कर रही है. जम्मू और कश्मीर में 4G नेटवर्क को FD LTE टेक्नोलॉजी की मदद से शुरू किया गया है.

भारती एयरटेल के COO (जम्मू कश्मीर) रवीन्द्र देसाई ने कहा, हम जम्मू कश्मीर में 4G सेवा शुरू कर खुश हैं और ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने को लेकर लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement

ये है Fastrack का नया स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर 'Reflex'

Airtel 4G सर्विस 3G के दाम में उपलब्ध है. ग्राहक 4G सिम के लिए फ्री में अपग्रेड कर सकते हैं और प्रीपेड-पोस्टपेड दोनों ही में हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement