scorecardresearch
 

एयरटेल की स्कीम, सैमसंग के इन 4G स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा कैशबैक

सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स के साथ 199 रुपये का प्लान लेना होगा जिसके तहत हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने मेरा पहला स्मार्टफोन के तहत सैमसंग के स्मार्टफोन्स बेचने का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत दोनों कंपनियों ने साझेदारी की है और पॉपुलर 4G बजट स्मार्टफोन पर कैशबैक दिया जाएगा. इस पार्टर्शिप के तहत सैमसंग के कुछ 4G स्मार्टफोन्स सस्ती कीमतों पर बेचे जाएंगे.

इन स्मार्टफोन्स में से एक खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक सैमसंग के बजट 4G स्मार्टफोन्स के लिए लागू हैं. एयरटेल के मुताबिक इस ऑफर के तहत आपको J2 (2017), J5 Prime और J7 Pro पर ऑफर मिलेगा. इन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी 199 रुपये का प्लान दे रही है.

199 रुपये के प्लान में हर दिन 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी . अगर आप लगातार दो साल तक इस प्लान या इससे ऊपर का प्लान यूज करते हैं तो 24 महीने के बाद आपको 1,500 रुपये वापस किए जाएंगे. 12 महीने के अंत में 300 रुपये मिलेगा, जबकि अगले 12 महीने के बाद 300 रुपये मिलेंगे.

Advertisement

ये हैं उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिनपर आपको ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement