scorecardresearch
 

सिर्फ 4000 रुपये में 4G हैंडसेट लॉन्च करेगा Airtel

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपने 4G इंटरनेट को बाजार में स्थाप‍ित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके तहत कंपनी अक्टूबर-नवंबर तक एयरटेल ब्रांड का 4G हैंडसेट पेश करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि इस हैंडसेट की कीमत महज 4,000 रुपये होगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपने 4G इंटरनेट को बाजार में स्थाप‍ित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके तहत कंपनी अक्टूबर-नवंबर तक एयरटेल ब्रांड का 4G हैंडसेट पेश करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि इस हैंडसेट की कीमत महज 4,000 रुपये होगी.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एयरटेल डुअल सिम वाला 4G हैंडसेट लाने के लिए वेंडर के साथ बातचीत को अंतिम रूप देने के चरण में है. इसकी कीमत 4,000-12,000 रुपये होगी. बातचीत इसको लेकर भी हो रही है कि यह केवल एयरटेल ब्रांडेड होगा या को-ब्रांडेड हैंडसेट होगा.

चीन की कंपनी से हो रही है बात
कंपनी इस बारे में चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रही है. इसके अलावा उसने ताइवान की फाक्सकॉन से भी बातचीत की थी. हालांकि एयरटेल और फाक्सकॉन ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है. एयरटेल के इस कदम को रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा सस्ते 4G हैंटसेट लाने की योजना के तोड़ के रूप में देखा जा रहा है.

मुकेश अंबानी भी लाएंगे सस्ता 4G फोन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को सालाना आम बैठक में कहा था कि रिलायंस जियो के प्रयासों से देश में 4,000 रुपये से कम कीमत के 4G स्मार्टफोन आएंगे. गौरतलब है‍ कि मुकेश अंबानी इसके साथ दूरसंचार क्षेत्र में दूसरी बार उतर रहे हैं. रिलायंस ने साल 2003 में 500 रुपये की कीमत में हैंडसेट पेश किया था.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि एयरटेल का प्रस्तावित मोबाइल हैंडसेट एक दीर्घकालिक योजना के साथ बेचा जाएगा और बहुत संभव है कि यह केवल एयरटेल नेटवर्क से जुड़ने वाला नहीं होगा. यह हैंडसेट दीवाली के त्योहारी सीजन यानी अक्टूबर-नवंबर तक पेश किए जाने की संभावना है. एयरटेल देशभर में चरणबद्ध तरीके से 4G सेवाओं की पेशकश कर रही है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement