मोबाइल यूज करना अब महंगा हो रहा है. खास कर कॉलिंग और डेटा. सभी कंपनियों ने टैरिफ की कीमतें पहले ही बढ़ा दी हैं. अब भारती एयरटेल ने अपने बेस रिचार्ज प्लान की कीमत लगभग डबल कर दी है. एयरटेल ने वैलिडिटी प्लान के मिनिमम रिचार्ज को 23 रुपये से बढ़ा कर 45 रुपये कर दिया है.
हाल ही में हमने आपको बताया था कि एक बार फिर से टेलीकॉम कंपनियां अपनी टैरिफ कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. COAI ने इंडस्ट्री की हालत ठीक करने की दलील देते हुए TRAI से मांग की है कि प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की जानी चाहिए.
Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इस कंपनी ने ऐलान किया है कि 29 दिसंबर से बेस प्राइस में बढ़ोतरी कर दी गई है. अगर आप वैलिडिटी के लिए 23 रुपये से रिचार्ज करते थे तो अब इसके लिए आपको 45 रुपये देने होंगे. इस कीमत पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
Airtel ने कहा है, 'अगर आप वैलिडिटी खत्म होने पर 45 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज नहीं करते हैं तो एयरटेल के पास ये अधिकार है कि वो ग्रेस पीरियड के बाद आपकी सभी सर्विस ससपेंड कर सके'
गौरतलब है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटर ने कन्सल्टेशन प्रोसेस ओपन किया है जहां ये तय किया जाएगा कि वॉयस और डेटा के लिए फ्लोर टैरिफ क्या हो. इस वजह से आने वाले समय में एक बार फिर से टैरिफ में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं. चूंकि टेलीकॉम सेक्टर अभी नुकसान में है, इसलिए COAI यानी सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मानना है कि टैरिफ में बढ़ोतरी की जानी चाहिए और इसके लिए TRAI से भी शिफारिश की गई है.
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेल्यूयर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज का मानना है कि इंडस्ट्री के फाइनांशियल स्ट्रेस को ठीक करने के लिए टैरिफ हाइक होने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि टैरिफ हाइक 200 रुपये ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) तक बढ़ने चाहिए.