scorecardresearch
 

भ्रामक है Airtel का 'सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क' वाला विज्ञापन: ASCI

रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा था कि देश में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क होने का दावा गलत और भ्रामक है. यह टाइटल 24 फरवरी को Ookla द्वारा एयरटेल को दिया गया था.

Advertisement
X
भ्रामक है Airtel का 'सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क' वाला विज्ञापन
भ्रामक है Airtel का 'सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क' वाला विज्ञापन

Advertisement

पिछले हफ्ते, रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल के कथित भ्रामक दावे के खिलाफ शिकायत की थी कि यह 'भारत का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क' है और अब जियो के स्टैंड की ASCI ने भी पुष्टि की है.

रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा था कि देश में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क होने का दावा गलत और भ्रामक है. यह टाइटल 24 फरवरी को Ookla द्वारा एयरटेल को दिया गया था.

Jio ने पेश किया समर सरप्राइज ऑफर, कहा- ये तो शगुन है

एक आधिकारिक लेटर में, ऐडवर्टिसमेंट स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने एयरटेल के दावे पर विचार किया है, और कहा कि यह विज्ञापन गलत है और गुमराह करने वाला है.

ASCI ने अपने लेटर में कहा कि FTCC (फास्ट ट्रैक कम्पलेंट कमिटी) ने भी माना है कि ऑफिशियल शब्द का इस्तेमाल गुमराह करने वाला है क्योंकि इस टेस्ट को किसी भी सरकारी संस्था के द्वारा नहीं किया गया था.

Advertisement

Jio की फ्री सर्विस अब 15 अप्रैल तक, कंपनी ने रजिस्ट्रेशन के लिए दी 15 दिन की और मोहलत

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली फर्म ने आरोप लगाया था कि Ookla ऐसे अवार्ड को देने के लिए पैसे लेता है और कंपनी ने उस छमाही में जियो को भी अप्रोच किया था, जिसमें एयरटेल को अवार्ड दिया गया था.

रिलायंस जियो का मानना ​​है कि यह भारत में सबसे तेज़ नेटवर्क वही है और इन्हीं स्पष्ट कारणों से इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेता है.

Advertisement
Advertisement