scorecardresearch
 

'Fastest Network' वाले विज्ञापन पर Airtel का Jio पर पलटवार

Airtel ने कहा Jio की शिकायत उसके ब्रांड को धूमिल और ग्राहकों को भ्रमित करने का प्रयास है.

Advertisement
X
जियो पर एयरटेल का पलटवार
जियो पर एयरटेल का पलटवार

Advertisement

भारती एयरटेल ने सबसे तेज नेटवर्क संबंधी अपने विज्ञापन के बारे में रिलांयस जियो के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि Jio की शिकायत उसके ब्रांड को धूमिल और ग्राहकों को भ्रमित करने का प्रयास है.

इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट स्पीड टेस्टिंग फर्म Ookla ने अपने निष्कर्षों का बचाव किया है. फर्म के निष्कर्षों में भारती एयरटेल के ब्राडबैंड नेटवर्क को सबसे तेज बताया गया था. रिलायंस जियो ने इस दावे को चुनौती दी थी.

Jio ने Airtel के फास्ट नेटवर्क को बताया झूठ, विज्ञापन हटाने के लिए शिकायत

स्पीडटेस्ट Ookla के ऐप के सीओओ जेमी स्टीवन ने एक बयान में कहा, Ookla एयरटेल को भारत का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क बताने संबंधी अपने दावे का पूरी तरह समर्थन करता है.

Ookla ने Q3 और Q4 2016 के आंकड़ों के आधार पर एयरटेल को भारत में सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क करार दिया. रिलायंस जियो ने इसे चुनौती दी. रिलायंस जियो ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) से शिकायत कर भारती एयरटेल को आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क के दावे को गुमराह करने वाला बताया है.

Advertisement

Vodafone पोस्टेपेड यूजर्स को मिल रहा है 24GB फ्री 4G डेटा

जियो ने अपनी शिकायत में कहा है कि एयरटेल का खुद को सबसे तेज नेटवर्क बताने का दावा गलत और गुमराह करने वाला है. यह दावा गलत मंशा से Ookla, एलएलसी के साथ साठगांठ में किया गया है.

Advertisement
Advertisement