scorecardresearch
 

इस मामले में Jio को पछाड़ Airtel बना नंबर वन

ओपन सिग्नल के अप्रैल 2017 के लिए 'स्टेट ऑफ नेटवर्क' रिपोर्ट में ये बताया गया है कि जियो के 4G नेटवर्क की उपलब्धता सबसे ज्यादा है लेकिन स्पीड के मामले में एयरटेल नंबर वन पर है.

Advertisement
X
रिलायंस जियो VS एयरटेल
रिलायंस जियो VS एयरटेल

Advertisement

TRAI के माई स्पीड ऐप और डाटा के हिसाब से रिलायंस जियो भारत का सबसे तेज 4G नेटवर्क हो सकता है, लेकिन ओपन सिग्नल द्वारा दिए गए नए रिपोर्ट के हिसाब से भारत में Airtel के 4G LTE की स्पीड सबसे तेज है.

ओपन सिग्नल के अप्रैल 2017 के लिए 'स्टेट ऑफ नेटवर्क' रिपोर्ट में ये बताया गया है कि जियो के 4G नेटवर्क की उपलब्धता सबसे ज्यादा है लेकिन स्पीड के मामले में एयरटेल नंबर वन पर है. ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल 4G के मामले में नंबर वन है ही साथ ही साथ ये 3G स्पीड के मामले में भी टॉप पर है. इसके अलावा ये सारे नेटवर्क्स के मामले में भी लीड कर रहा है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल की एवरेज LTE डाउनलोडिंग स्पीड 11.5 Mbps जो कि अपने करीबी प्रतिद्वंदी Vodafone और Idea 3 Mbps ज्यादा फास्ट है. अगर ओपनसिग्नल के चार्ट को देखेंगे तो रिलायंस जियो LTE डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में 3.92mbps की स्पीड के साथ चौथे नंबर पर नजर आएगा, Vodafone के 8.59mbps और Idea के 8.34mbps से भी नीचे.

Advertisement

अगर ओपनसिग्नल की रिपोर्ट को TRAI के डेटा से कंम्पेयर किया जाए तो दोनों में काफी अंतर है, TRAI के MySpeed ऐप के हिसाब से मार्च में रिलायंस जियो की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 16.48 mbps थी.

हालांकि, ओपनसिग्नल के रिपोर्ट का ये भी कहना है कि भारत के ऑपरेटरों की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड वैश्विक स्तर के मुकाबले बहुत कम है. दूसरी तरफ भले ही रिलायंस जियो ने स्पीड टेस्ट के मामले में टॉप ना किया हो लेकिन इसके नेटवर्क की उपलब्धता भारत में अपने प्रतिद्वंदियों से कहीं ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement